मुख्यपृष्ठनए समाचारबिस्तर पर ही महिला ने युवक का गला दबा दिया! ...ब्लैकमेलिंग से...

बिस्तर पर ही महिला ने युवक का गला दबा दिया! …ब्लैकमेलिंग से तंग आ गई थी महिला

यूपी के बरेली में एक महिला ने शारीरिक संबंध बनाते समय अपने पड़ोसी युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके पीछे की वजह भी चौंकाने वाली है। बरेली में शादीशुदा महिला को इकबाल नामक पड़ोसी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने पुलिस को बताया कि वह इकबाल से बात करती थी और उसने दोनों की कॉल रिकॉर्ड कर ली थी और वह ब्लैकमेल कर बार-बार शारीरिक संबंध बना रहा था। इससे तंग आकर महिला ने सेक्स के दौरान उसका गला दबा दिया। मामला बरेली के भोजीपुरा थाने इलाके का है। यहां एक शादीशुदा महिला को पड़ोस का युवक ब्लैकमेल करता था और उसके साथ संबंध बनाता था। इसी बात से नाराज महिला ने शारीरिक संबंध बनाते समय युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ३० जनवरी की सुबह थाना भोजीपुरा के गांव घुर समसपुर में इकबाल (३२) का शव मिला। इकबाल की पत्नी शाहनाज ने पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया और पड़ोसी इदरीश और उसकी पत्नी रबीना पर आरोप लगाया।

अन्य समाचार