मुख्यपृष्ठनए समाचारदुनिया देख रही है चुनाव आयोग का पक्षपात... आदित्य ठाकरे ने लगाई...

दुनिया देख रही है चुनाव आयोग का पक्षपात… आदित्य ठाकरे ने लगाई फटकार

सामना संवाददाता / मुंबई

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने हाल ही में प्रचार के लिए एक प्रेरणादायक गीत जारी किया है। उस गीत से चुनाव आयोग ने दो शब्द हटाने के लिए शिवसेना को नोटिस भेजा है। इस पर शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग को फटकार लगाई है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट किया है कि चुनाव आयोग का पक्षपात पूरी दुनिया देख रही है। आदित्य ठाकरे ने अपने पोस्ट में कहा है कि जय भवानी, जय शिवाजी यह मंत्र महाराष्ट्र की सांस है, लेकिन भाजपा के लिए चुनाव आयोग के नियम अलग हैं। चुनाव आयोग का यह पक्षपात दुनिया देख रही है। हम अपने देश में लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं। जिन्हें इस बार के चुनाव के बाद देश में फिर कभी निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देना है, उस तानाशाही के खिलाफ हमारी यह लड़ाई है। ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ कहने पर हमारे ऊपर प्रतिबंध क्यों लगा रहे हैं? इस तरह का सवाल भी आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग से पूछा है।

अन्य समाचार