उमेश गुप्ता / वाराणसी
वाराणसी के आदमपुर थानाक्षेत्र के राजघाट पुल के लोहे के गार्डर पर युवक के चढ़ने से हड़कंप मच गया। युवक के पुल पर चढ़ने की सूचना पर रामनगर थाने के सूजाबाद चौकी की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को उतरने को कहा पर वह नहीं माना। कुछ ही देर में परिजन भी पहुंच गए और नीचे आने को कहने लगे पर वह उन्हें देखकर अपना सिर लोहे के गार्डर पर टकराने लगा।
इस पर परिजनों ने पुलिस से मदद को कहा तो पुलिस ने उसे आदमपुर थाने की सीमा में होना बताया पर आदमपुर थाने की पुलिस मौके पर नहीं थी। ऐसे में परिजनों ने खुद ही उसे उतारने की जिम्मेदारी उठाई।
नवीन के गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार और उनके बड़े भाई प्रवीण ने नवीन को बेहोशी की हालत में हिम्मत दिखाकर पुल के गार्डर से नीचे उतारा। कृष्ण कुमार ने बताया- नवीन मौर्या के पिता मनोज मौर्या काफी संभ्रांत और पढ़े लिखे हैं। उन्होंने अपने बेटों को भी पढ़ाया लिखाया है।