मुख्यपृष्ठनए समाचारयुवक ने इंस्टाग्राम व टिकटॉक पर किया केस

युवक ने इंस्टाग्राम व टिकटॉक पर किया केस

कनाडा के एक २४ वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम, टिकटॉक व यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को `बहुत ज्‍यादा लत लगाने वाला’ बताते हुए उन सबके खिलाफ मुकदमा किया है। युवक का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स के कारण उसकी कलात्मकता बर्बाद हुई है। उसने अपनी शारीरिक छवि के प्रति भी नकारात्मक दृष्टिकोण विकसित कर लिया है।
प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के खिलाफ कनाडाई युवक ने शिकायत दर्ज कराई है। इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब जैसे दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ युवक ने शिकायत दर्ज कराई है। इनके डिज़ाइन लोगों को इनका आदी बनाते हैं और यह उपयोगकर्ताओं के मानसिक स्वास्थ्य और रचनात्मकता को प्रभावित करते हैं, शिकायत में कहा गया है। मॉन्ट्रियल निवासी २४ वर्षीय युवक ने यह शिकायत दर्ज कराई है। २०१५ से टिकटॉक, यूट्यूब, रेडिट, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे ऐप्स का उपयोग करने की बात शिकायत में कही गई है।
शिकायत में कहा गया है- इनके उपयोग ने उनकी क्षमताओं की प्रगति और गतिविधियों और शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।
ऐप्स की लत ही इसका कारण है और लोगों में डोपामाइन का स्तर बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को घंटों ऐप्स से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करने के लिए इन्हें इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, शिकायतकर्ता ने बताया। कानूनी फर्म लैम्बर्ट एवोकाट्स शिकायतकर्ता को कानूनी सहायता प्रदान कर रही है। शिकायतकर्ता को कानूनी सहायता प्रदान करने वाले संगठन के वकील के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का डिज़ाइन लोगों को ऐप्स पर अधिक समय बिताने के लिए प्रेरित करेगा। २०२४ में लोग सोशल मीडिया पर जितना समय बिताएंगे, उसकी गणना करें तो यह ५०० मिलियन वर्ष लंबा होगा, ऐसा अनुमान है। यह इस बात का प्रमाण है कि सोशल मीडिया कंपनियों को अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा और भलाई को प्राथमिकता देना चाहिए, वकील ने कहा।
सोशल मीडिया एप्लिकेशन का मौजूदा डिज़ाइन उपभोक्ताओं के मानसिक परेशानियों का फायदा उठा रहा है, एवोकाट्स का तर्क है। इससे उनके दैनिक जीवन पर असर पड़ेगा और इसके खिलाफ मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर केस दर्ज कराया गया है, उन्होंने कहा। कनाडा में सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ फिलहाल कई मामले चल रहे हैं। यह मामला भी उसी कड़ी का हिस्सा है।

अन्य समाचार