सामना संवाददाता / पनवेल
रायगढ़ के सुधागढ़ स्थित मृग गढ़ चढ़ते हुए एक ट्रैकर का पैर फिसला तो वह सीधा खाई में जाकर गिरा। हालांकि, स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं और बचाव टीम के कड़े प्रयत्नों के बाद उसे जीवित अवस्था में बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल, उसे इलाज के लिए नई मुंबई के कामोठे स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके सिर, कंधे और हाथ-पैर के साथ शरीर के कई अंगों में चोटें आई हैं। गौरतलब है कि सुधागढ़ स्थित मृग गढ़ पर ट्रैकिंग के लिए महाराष्ट्र समेत देशभर के लोग आते रहते हैं। बरसात का मौसम होने के कारण ट्रैकिंग का पूरा रास्ता चिकना हो गया है। ट्रैकर अदनान शफीक खान भी वहां ट्रैकिंग के लिए आया था। वह ऊपर चढ़ ही रहा था कि उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आकर झाड़ियों में अटक गया, जिसके बाद खोपोली बचाव टीम और शिवदुर्ग मित्र मंडल ने मिलकर उसे बाहर निकाला।