मुख्यपृष्ठग्लैमरइनका भी बजेगा बैंड 

इनका भी बजेगा बैंड 

मनोरंजन जगत में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है। एक के बाद एक सेलेब्स शादी कर रहे हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह शादी के बंधन में बंधी है। अब खबर है कि टीवी का एक और कपल शादी करने की प्लानिंग कर रहा है और कपल और यह कोई नहीं बल्कि एली गोनी और जैस्मीन भसीन हैं। बता दें कि दोनों बिग बॉस १४ के घर से बाहर आने के बाद एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच प्यार और केमिस्ट्री देखने लायक है। अब दोनों ही अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने का प्लान कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एली गोनी ने इस साल जैस्मीन भसीन के साथ शादी के बंधन में बंधने को लेकर हिंट दिया है। उन्होंने शेयर किया कि उनकी मां उन्हें शादी करने के लिए कह रही हैं तो वे और जैस्मीन भी इसके लिए तैयार हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे इस साल शादी कर सकते हैं तो एली ने जवाब दिया कि हो सकता है। बता दें कि दोनों की शादी को लेकर अटकलें कुछ समय से चल रही है। खासकर, जबसे उन्होंने बिग बॉस १४ में अपने रिश्ते की ऑफिशियल घोषणा की थी।

अन्य समाचार