मुख्यपृष्ठग्लैमरतो मैं उसे मार डालूंगा...!

तो मैं उसे मार डालूंगा…!

हर पिता के लिए उसकी बेटी जिगर का टुकड़ा होती है, फिर चाहे वो आम हो या खास। नताशा दलाल के साथ लंबे समय तक डेट करने के बाद विवाह बंधन में बंधे वरुण कुछ महीने पहले ही एक बेटी लारा के पिता बने हैं। हाल ही में वरुण ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि जब कोई व्यक्ति या पुरुष पेरेंट बनता है, तो अपनी बेटी के प्रति सुरक्षा महसूस करता है। वहीं मां के लिए भी यह एक अलग एक्सपीरियंस होता है। मुझे लगता है कि वो एक शेरनी बन जाती है। मुझे यकीन है कि आप बेटों के लिए भी ऐसा ही महसूस करते हैं, लेकिन बेटी के लिए लगता है कि अगर कोई उसे थोड़ा भी नुकसान पहुंचाता है, तो मैं उसे मार डालूंगा। जब मैं ऐसा कहता हूं तो मैं बहुत सीरियस हो जाता हूं। सचमुच, मैं उसे मार ही डालूंगा।’ वरुण धवन ने आगे कहा, ‘पिता बनने के बाद मैंने अपने पापा को थोड़ा बेहतर तरीके से समझना शुरू कर दिया। उनकी असुरक्षा, उनका गुस्सा करना, समय पर घर पर आने की उनकी चिंता। वो बस यही चाहते थे कि हर कोई एक साथ रहे। अगर मैं पिता न बनता तो मैं इस चीज को कभी नहीं समझ पाता। मैं बस यही कहता कि उन्हें क्या परेशानी है। मैं कोई बच्चा नहीं हूं, वो मुझे अपने पास क्यों रखना चाहते हैं, लेकिन अब जब मेरा एक बच्चा हो गया है, तो मुझे यह समझ में आ गया है।’

अन्य समाचार