मुख्यपृष्ठनए समाचार...तो मोदी को पीएम पद से देना होगा इस्तीफा! ...संजय राऊत ने...

…तो मोदी को पीएम पद से देना होगा इस्तीफा! …संजय राऊत ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में जब चुनाव होंगे और जिस दिन महाविकास आघाडी की सरकार सत्ता में आएगी, उस दिन नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा और उनकी सरकार गिर जाएगी। यह दावा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने किया। वे मंगलवार को मनमाड में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान संजय राऊत ने शिंदे सरकार और केंद्र की एनडीए सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने राज्य में पिछले दो महीनों में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए शिंदे सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने मालवण के राजकोट किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना पर बात करते हुए कहा कि विभिन्न मूर्तियों के निर्माण के पीछे कितना भ्रष्टाचार हुआ है, इसका हिसाब देना होगा। जब हमारी सरकार आएगी, तब इन सभी मामलों की जांच कराई जाएगी।
संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले १० वर्षों में नरेंद्र मोदी के शासन में जो कुछ भी काम किया गया, वह असफल साबित हुआ है। ब्रिटिश काल की ऐतिहासिक इमारतें आज भी मजबूत हैं और १०० साल और चलेंगी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने २० हजार करोड़ रुपए खर्च कर नया संसद भवन बनवाया और पहली ही बारिश में वहां पानी जमा हो गया है। प्लास्टिक की बाल्टियों से पानी निकालना पड़ा। २० हजार करोड़ में से कम से कम १० हजार करोड़ भाजपा की तिजोरी में गए होंगे, ऐसा गंभीर आरोप भी संजय राऊत ने लगाया।
‘अक्षय का इनकाउंटर कर
मामले को कर दिया खत्म’
बदलापुर के एक स्कूल में दो मासूम बच्चियों के यौन उत्पीड़न मामले ने पूरे महाराष्ट्र को हिला कर रख दिया था। अब इस मामले के आरोपी अक्षय शिंदे का सोमवार को संदिग्ध एनकाउंटर किया गया। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने कई सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि क्या शौचालय साफ करने वाले व्यक्ति को बंदूक चलानी आती है? टॉयलेट साफ करने वाले आरोपी को गोली चलाने की ट्रेनिंग किसने दी? क्या आरोपी को जेल में रहते हुए इन्हीं लोगों ने ट्रेनिंग दी? ऐसे कई सवाल उठाते हुए उन्होंने सरकार की मंशा पर निशाना साधा है। संजय राऊत कल नाशिक दौरे पर थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बदलापुर मामले के आरोपी के एनकाउंटर को संदिग्ध बताया। उनका कहना है कि पुलिस की कमर पर लगी बंदूक लॉक होती है, उसे छीनकर लॉक खोलकर आरोपी ने गोली चलाई, इस पर किसी को विश्वास नहीं होगा। संजय राऊत ने दावा किया कि मारे गए आरोपी अक्षय शिंदे ने अपने बयान में कुछ गंभीर खुलासे किए थे। ताकि वे खुलासे सामने न आ सकें, इसलिए पूरे मामले को जड़ से खत्म कर दिया गया है।

अन्य समाचार