हेडिंग पढ़कर अगर आपको लग रहा है कि हम यहां विराट कोहली और गौतम गंभीर के दोबारा भिड़ने की बात कर रहे हैं तो आप गलत हैं…! दरअसल, हम तो यहां उनकी टीमों के बीच होनेवाले मुकाबले की बात कर रहे हैं। बता दें कि कोहली और गंभीर आईपीएल-२०२३ में फिर आमने-सामने हो सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की राजस्थान रॉयल्स पर जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने आग में घी डालने का काम कर दिया। कोहली से सजी बैंगलोर ने आईपीएल के ६०वें मुकाबले में राजस्थान को ११२ रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ ही बैंगलोर ५वें स्थान पर पहुंच गई है। उसने प्लेऑफ के लिए अपने मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। पॉइंट टेबल में जो समीकरण बन रहे हैं। उसे देखते हुए ऐसी भी संभावना बनने लगी है कि एक बार फिर बैंगलोर और लखनऊ आमने-सामने हो सकती है। दोनों टीम एलिमिनेटर में टकरा सकती हैं। लखनऊ १३ अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। बता दें कि बैंगलोर की जीत के बाद लखनऊ ने एक ट्वीट किया और लिखा आरसीबी। इसके साथ ही दो इमोजी भी शेयर किए। लखनऊ की इस पोस्ट से पैंâस भी भड़क गए हैं, जिसके बाद एक बार फिर मामला गरमा गया है। बैंगलोर लखनऊ से महज एक अंक पीछे है। दोनों टीमों को अब २-२ मुकाबले खेलने हैं और दोनों के पास प्लेऑफ में एंट्री करने का मौका है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही कोहली और गंभीर एक-दूसरे के साथ भिड़ गए थे। इस झगड़े को लेकर दोनों को बड़ी पैनेल्टी भी भरनी पड़ी थी। वैसे एक बात तो पक्की है, जब भी ये दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी तो उनका अंदाज फुल टशनवाला होगा…!