मुख्यपृष्ठनए समाचारहिंदुस्थान में भी हैं मौत के रनवे! ...अब तक जा चुकी है...

हिंदुस्थान में भी हैं मौत के रनवे! …अब तक जा चुकी है सैकड़ों जान

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कई बार अपने ड्रीम डेस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए आप हवाई सफर करते होंगे, काफी लोगों के लिए फ्लाइट में ट्रैवल करना ख्वाब होता है। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे एयरपोर्ट भी हैं, जहां पर लैंड करने से पहले आप सौ बार सोचेंगे क्योंकि यहां से विमान को फ्लाई करना किसी चुनौती से कम नहीं है। `मौत’ के इस रनवे की वैसे तो लंबी फेहरिस्त है। दुनिया में ऐसे कई रनवे हैं जहां कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। हिंदुस्थान में ऐसे कई एयरपोर्ट हैं जो जानलेवा और बेहद खतरनाक हैं।
भारत के मिजोरम में दूसरे विश्व युद्ध से पहले बना एक एयरपोर्ट है, जिसका नाम लेंगपुई एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट को मित्र देशों की सेनाओं ने बनाया था। यह एक टेबलटॉप एयरपोर्ट है। इसके दोनों तरफ घाटियां हैं। इस एयरपोर्ट पर रनवे के नीचे पानी की धाराएं बहती हैं। बारिश के समय यह एयरपोर्ट काफी जोखिम भरा हो जाता है। इस एयरपोर्ट का रनवे पठार पर बना हुआ है। हिंदुस्थान के जम्मू-कश्मीर के लेह में एक टेबलटॉप एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट का नाम कुशोल बाकुला रिमपोची एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट की हवाई पट्टी ३,२५९ मीटर की ऊंचाई पर है। इस एयरपोर्ट पर प्लेन को उतारना काफी कठिन है। इस एयरपोर्ट पर रनवे के चारों तरफ पहाड़ और बर्फ देखने को मिलती है। कुशोल बाकुला रिमपोची एयरपोर्ट सबसे अधिक ऊंचाई पर होने के कारण काफी चर्चा में भी रहता है। भारत का मैंगलोर एयरपोर्ट भी एक टेबलटॉप एयरपोर्ट है। मई २०१० में यहां एक बड़ी दुर्घटना हुई थी। इस दुर्घटना में एयर इंडिया का एक विमान टेबलटॉप रनवे से आगे निकल गया था। यह विमान एक पहाड़ी से नीचे गिरने के बाद आग की चपेट में आ गया था। इस दुर्घटना में प्लेन में सवार १६६ लोगों में से केवल ८ ही लोग जीवित बचे थे।
इसके अलावा भारत के केरल में भी एक काफी जोखिम भरा एयरपोर्ट है। इसका नाम कोझिकोड एयरपोर्ट है। यह भी एक टेबलटॉप एयरपोर्ट रनवे है। इस एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हो चुका है। भारत के गग्गल एयरपोर्ट का रनवे भी एक खतरनाक रनवे है। गग्गल एयरपोर्ट हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में है। यह एयरपोर्ट १,२०० एकड़ में बना है। इसका रनवे २,४९२ फीट की ऊंचाई पर है। इस रनवे पर विमान की लैंडिंग के समय पायलट को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। भारत का लक्षद्वीप एयरपोर्ट काफी खूबसूरत एयरपोर्ट है, जो खूबसूरत दिखने के साथ ही काफी जोखिम भरा है।

चारों तरफ धुआं ही धुआं
काठमांडू हादसे में १९ की मौत
नेपाल की राजधानी काठमांडू में बड़ा विमान हादसा हुआ है। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान उड़ान टेकऑफ करने के दौरान फिसल गया और उसमें आग लग गई। विमान में पायलट समेत १९ लोग सवार थे, जिसमें १८ लोगों की मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना खतरनाक था। विमान ने संतुलन खो दिया था, जिसके बाद वह टेकऑफ करने के बाद जमीन पर आ गया। बुधवार सुबह लगभग ११ बजे यह घटना हुई। इस घटना में सौर्य एयरलाइंस के विमान का पायलट हादसे में घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया है। यह दुर्घटना तब हुई जब विमान रनवे पर उड़ान भर ही रहा था कि वह फिसल गया और उसमें आग लग गई।

अन्य समाचार