मुख्यपृष्ठनए समाचारसीटों को लेकर महायुति में सिरफुटौवल! ...नासिक, मुंबई, बारामती में मचमच जारी

सीटों को लेकर महायुति में सिरफुटौवल! …नासिक, मुंबई, बारामती में मचमच जारी

सामना संवाददाता / मुंबई
महायुति में इन दिनों जमकर घमासान मचा हुआ है। कुछ सीटों को लेकर महायुति में भाजपा, शिंदे गुट और अजीत पवार गुट में लड़ाई तेज हो गई है। बंटवारे में पक्षपात से नाराज अजीत पवार गुट ने तो यहां तक धमकी दे दी है कि यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो वे महायुति से अलग हो जाएंगे। दरअसल, बारामती, सांगली, सातारा, माढा लोकसभा सीट को लेकर महायुति के तीनो दलों के बीच टकराव जारी है। बारामती के लिए अजीत पवार और एकनाथ शिंदे गुट के बीच विवाद है। उधर सांगली, माढा और सातरा की सीटों को लेकर भाजपा और अजीत पवार में पंगा है तो वहीं नासिक में भाजपा और शिंदे गुट आमने सामने हैं। यहां पहले चरण का चुनाव १९ अप्रैल को होगा। बारामती से डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा को उम्मीदवार बनाना है लेकिन शिंदे गुट इस सीट पर अड़ा हुआ है।
अजीत पवार गुट ने धमकी दी कि अगर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने शिवतारे को बर्खास्त नहीं किया तो वह सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन छोड़ देगा। इस समय महायुति में सीटों के बंटवारे को लेकर जोरदार तरीके से खींचतान शुरू है। इसमें गद्दार गुट के विजय शिवतारे बारामती निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की हठ करके बैठे हुए हैं। उन्होंने सीधे बगावती रुक अख्तियार कर लिया है और आगामी १२ अप्रैल को नामांकन भरेंगे। इस बीच रविवार को शिवतारे ने फिर से एक बार अजीत पवार करारा तंज कसा है। दूसरी ओर इस तंज को गंभीरता से लेते हुए अजित पवार गुट ने स्पष्ट संकेत भी दिए हैं कि वे महायुति से बाहर हो जाएंगे।
शिवतारे की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य प्रवक्ता उमेश पाटिल ने तत्काल महायुति से अलग होने की चेतावनी देते हुए कहा है कि शिवतारे ने हमारे नेता अजीत पवार की अपमानजनक शब्दों में आलोचना की है। हम उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हमारी मांग उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएं जाने की है। अगर एकनाथ शिंदे हमारी मांग को नजरअंदाज करेंगे, तो हमें महायुति से बाहर होना पड़ेगा। उमेश पाटील ने यह भी कहा कि हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा।
बर्दाश्त के है बाहर
पाटील ने कहा कि जिस तरह से विजय शिवतारे आलोचना कर रहे हैं वह बर्दाश्त के बाहर है। अब हम गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि महायुति में रहना है या नहीं। हमारे नेता की आपत्तिजनक आलोचना अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी शिवतारे की भूमिका के कारण राज्य भर में कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद दिखाई दे रही है।

अन्य समाचार