सामना संवाददाता / पटना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद की पेशकश को लेकर दिए गए हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज झा ने आरोप लगाया कि पीएम पद को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर `पद की लड़ाई’ चल रही है। आरजेडी नेता ने बीजेपी में चल रहे कथित युद्ध के लिए बीजेपी लोकसभा चुनाव में २७२ सीटों के बहुमत के आंकड़े से दूर रहने और टीडीपी और जेडी(यू) जैसे गठबंधन सहयोगियों पर निर्भर होने को जिम्मेदार ठहराया। झा ने कहा, `बीजेपी में पद की लड़ाई चल रही है और आनेवाले कुछ महीनों में आपको इसके नतीजे देखने को मिलेंगे।’