मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा-दादा गुट में सीटों को लेकर मचा है घमासान! ...२१ सीटों पर...

भाजपा-दादा गुट में सीटों को लेकर मचा है घमासान! …२१ सीटों पर फंसा है पेच …क्या करेंगे फडणवीस और अजीत पवार

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। राज्य में विधानसभा की २८८ सीटें हैं। महायुति में सीटों को लेकर मंथन चल रहा है। कहां से कौन लड़ेगा, किसे टिकट दिया जाए। महायुति में सीट बंटवारे पर घमासान मचा हुआ है। बीजेपी और अजीत पवार गुट के बीच २१ सीटों पर पेच फंसा हुआ है। ये वो सीटें हैं, जहां पर दोनों पार्टियों के बीच बराबर का मुकाबला रहा है। २०१९ के विधानसभा चुनाव में दोनों के बीच इन सीटों पर कांटे की टक्कर देखी गई थी, यही वजह है कि दोनों पार्टियां उन सीटों पर दावा ठोक रही हैं। इनमें से ज्यादातर सीटें पश्चिमी महाराष्ट्र की हैं। जिन सीटों पर पेच फंसता दिख रहा है वो इंदापुर, उदगीर, वाई, पार्ली, वडगांव शेरी, मावल, कागल, हड़पसर, अहमदपुर, अमलनेर, अर्जुनी मोरगांव, अहेरी, विक्रमगढ़, अकोले हैं। दोनों पक्षों के कम से कम चार वरिष्ठ नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर बात की है। इनमें से कई तो पार्टी छोड़ने के कगार पर हैं। चुनाव नजदीक आने के साथ-साथ ये टकराव और बढ़ने की उम्मीद है। बीजेपी नेता हर्षवर्द्धन पाटील, समरजीत घाटगे और गणेश हेके इन सीटों पर अपनी राय बता चुके है।

अन्य समाचार