मुख्यपृष्ठनए समाचारदिल्ली में मोदी नहीं, अडानी की सरकार है ...अंबाला में गरजे राहुल...

दिल्ली में मोदी नहीं, अडानी की सरकार है …अंबाला में गरजे राहुल गांधी

सामना संवाददाता / चंडीगढ़
हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर हमलावर हैं। इस कड़ी में राहुल गांधी ने कल अपनी चुनावी विजय संकल्प यात्रा के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी गरीबों की जेब से `तूफान’ की तरह पैसा निकाल कर, `सुनामी’ की तरह अडानी जी की तिजोरी में डाल रहे हैं। जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य है कि जितना पैसा उन्होंने अपने `मित्रों’ को दिया है, उतना पैसा मैं हिंदुस्थान के गरीबों, शोषितों और वंचितों को दूंगा।’ हरियाणा की कुरुक्षेत्र में `विजय संकल्प यात्रा’ को संबोधित करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि `अग्निवीर योजना’ जवानों की पेंशन चोरी करने का तरीका है। ये नरेंद्र मोदी की नहीं, बल्कि अडानी की सरकार है। हरियाणा में `अडानी की सरकार’ नहीं चाहिए। यहां किसानों, मजदूरों और गरीबों की सरकार चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार नया कानून बनाती है और कहती है कि किसानों के लिए कानून बनाए गए हैं। अगर ऐसा है तो सारे किसान इसके खिलाफ सड़क पर क्यों आए? क्योंकि किसान जानते हैं कि अब हमारी जेब से एक और तरीके से पैसा छीना जाएगा। अडानी खेत में मेहनत नहीं करते, कोई छोटा व्यापार नहीं करते, लेकिन हर सुबह उनके बैंक अकाउंट में सुनामी की तरह पैसा आ रहा है, जितना पैसा उनके अकाउंट में सुनामी की तरह घुस रहा है उतना ही पैसा आपके बैंक अकाउंट से तूफान की तरह निकलता जा रहा है।

अन्य समाचार