भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में करारी हार मिली। मेजबान टीम के खिलाफ नए खिलाड़ियों के साथ कोच राहुल द्रविड़ को प्रयोग करना महंगा पड़ गया और यही वजह है कि हर जगह उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, पूरी भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों के बगैर महज १८१ रन पर सिमट गई और मेजबान ने ३६.४ ओवर में ४ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर १-१ की बराबरी बनाई। इस मैच में फ्लॉप होने के बाद भी भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने रिकॉर्ड बना डाला। टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की जिम्मेदारी छोड़ने वाले शुभमन गिल का वनडे में भी फॉर्म अच्छा नहीं नजर आया। पहले दोनों ही मुकाबले में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। शुभमन गिल पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज ७ रन बना पाए तो दूसरे मैच में ३४ रन बनाकर वापस लौटे। शुभमन भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों ही मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन फिर भी एक खास उपलब्धि हासिल की। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ शुभमन गिल नंबर एक पर पहुंच गए। उन्होंने २६ वनडे में १३५२ रन ठोक डाले जो पाक कप्तान के इतने मुकाबलों में बनाए गए रन से ज्यादा है। बाबर आजम ने १३२२ रन ही बना पाए थे। इतने ही मुकाबलों में इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट ने १३०३ रन बनाए थे। लिस्ट में पाकिस्तान के फखर जमां १२७५ रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं।