बॉलीवुड में दो सितारों के बीच तो कंपिटीशन का होना स्वाभाविक है मगर अभिनेत्री करीना कपूर के मामले में कुछ अलग ही मामला नजर आ रहा है। ऐसा लगता है मानो करीना का अपने बेटे तैमूर के साथ ही कंपिटीशन चल रहा है। दरअसल, हाल ही में इस बात का खुलासा खुद करीना कपूर खान ने ही किया है। करीना ने बताया है कि उनका बेटा तैमूर उनसे पूछता है कि ‘क्या मैं मशहूर हूं? पैपराजी मेरा पीछा क्यों करते रहते हैं?’ इस पर करीना ने बेटे से कहा, ‘नहीं तुम मशहूर नहीं हो, मैं मशहूर हूं, तुमने कुछ नहीं किया है’। जाहिर है करीना ने बात तो सच ही कही, अगर तैमूर उनका बेटा नहीं होता तो शायद मीडिया में उसे जगह ही नहीं मिलती। मगर करीना यह मत भूलें कि अब नन्हा तैमूर भी एक स्टार बन चुका है और उसके पोज के लिए पैपराजी घंटों लाइन लगाए रहते हैं।