सामना संवाददाता / मुंबई
गत लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगा था। पिछले दो बार की तरह वह इस बार अपने बलबूते पर बहुमत नहीं पा सकी। नरेंद्र मोदी ने भले ही जोड़-तोड़ के सहारे गठबंधन की सरकार बना ली है, पर विभिन्न मोर्चों पर उसे विपक्ष के साथ ही अपने सहयोगियों से भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में काफी लोगों का मानना है कि यह सरकार कभी भी गिर सकती है और अगली बार तो इसके आने की कोई संभावना नहीं है। अब इस बात को मजाकिया लहजे में मोदी सरकार के सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी स्वीकार कर लिया है। उन्होंने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अगली बार मोदी सरकार के आने की कोई गारंटी नहीं है। गडकरी के इतना कहते ही वहां मौजूद लोगों के बीच जबरदस्त हंसी का माहौल देखा गया।
अठावले के नहले पर गडकरी का दहला!
– पेज २