मुख्यपृष्ठनए समाचारटैक्स टेररिज्म की कोई लिमिट नहीं! ...जीएसटी ने आईआईटी दिल्ली को भेजा...

टैक्स टेररिज्म की कोई लिमिट नहीं! …जीएसटी ने आईआईटी दिल्ली को भेजा १२० करोड़ का डिमांड नोटिस

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के पूर्व सीएफओ एवं बोर्ड मेंबर मोहनदास पई ने एक बार फिर से देश में टैक्स टेररिज्म का मुद्दा उठाया है। इस बार उन्होंने आईआईटी दिल्ली को जीएसटी डिपार्टमेंट की ओर से भेजे गए डिमांड नोटिस को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहनेवाले चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं उद्यमी मोहनदास पई ने जीएसटी नोटिस के इस मुद्दे पर अपडेट शेयर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक खबर शेयर करते हुए टैक्स टेररिज्म की बात दोहराई है। इससे पहले जब इंफोसिस को जीएसटी डिपार्टमेंट की ओर से टैक्स डिमांड नोटिस भेजा गया था, तब भी उन्होंने सरकार की आलोचना की थी।
ताजा मामला आईआईटी दिल्ली से जुड़ा हुआ है, जिसमें देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में से एक को जीएसटी का नोटिस भेजा गया है। खबरों के अनुसार, आईआईटी दिल्ली से जीएसटी डिपार्टमेंट ने १२० करोड़ रुपए के बकाए जीएसटी की डिमांड की है। यह मामला विवादों में घिर चुका है, क्योंकि बकाए का नोटिस आईआईटी दिल्ली को मिले रिसर्च ग्रांट के लिए भेजा गया है।

अन्य समाचार