मुख्यपृष्ठनए समाचारतिजोरी में नहीं हैं पैसे हो रही योजनाओं की बारिश ...जयंत पाटील...

तिजोरी में नहीं हैं पैसे हो रही योजनाओं की बारिश …जयंत पाटील का ‘तिकड़ी’ सरकार पर हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
तिकड़ी सरकार ने योजनाओं की बारिश शुरू कर दी है। कई विकास कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन इसे पूरा करने के लिए राजकोष में पैसे ही नहीं हैं। सरकार ने ठेकेदारों के पैसे बकाया किया है। क्या इसलिए प्रदेश में ठेकेदारों की आत्महत्या की दर बढ़ी है? इस तिकड़ी सरकार द्वारा प्रदेश भर में करोड़ों रुपए के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। हालांकि, हम अपने सार्वजनिक चंदे से आपसे संवाद साध रहे हैं। हमारी आंगनवाड़ी सेविकाओं को धमकाकर सभाओं में भीड़ इकट्ठा किया जा रहा है। इस तरह का जोरदार हमला राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने किया है।
महाविकास आघाड़ी की तरफ पूरे महाराष्ट्र में माहौल सकारात्मक है। इस तरह का विश्वास जयंत पाटील ने धुले शहर में आयोजित ‘शिव स्वराज्य यात्रा’ में बोलते हुए जताया। यात्रा के माध्यम से प्रदेश की तिकड़ी सरकार के काले कारनामों को जनता के सामने उजागर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धुले जिले में अल्पसंख्यक समाज बड़ी संख्या में रहता है। ऐसे इलाकों में दंगा भड़काने की साजिश रची जा रही है। कल हमारा दोंडाई शहर में एक कार्यक्रम था, उस शहर में माहौल को दूषित करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि जिनके हाथों में लाठी-डंडे और पत्थर थे, उन्हें गिरफ्तार करने की बजाय जो मौके पर मौजूद नहीं थे, उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए। सरकार जाने के भय से धार्मिक और सांप्रदायिक दंगे भड़काने की वे आखिरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उनके मंसूबों में सफल नहीं होने देना है। हमें मिलकर यह लड़ाई जीतनी है।
महाराष्ट्र के खजाने की होली कर सत्ता की दिवाली -डॉ. अमोल कोल्हे
सांसद डॉ. अमोल कोल्हे ने हमला बोलते हुए कहा कि महायुति सरकार महाराष्ट्र के खजाने की होली कर सत्ता की दिवाली मनाने का काम कर रही है। महाराष्ट्र में युवाओं के रोजगार का अधिकार मारा और उद्योगों को छीना जा रहा है।

अन्य समाचार