मुख्यपृष्ठखेलदिल में कुछ है!

दिल में कुछ है!

अब बात निकली है तो दूर तक जाएगी। वैसे भी बात यूं ही नहीं निकलती, उसमें कुछ न कुछ तो सच्चाई होती ही है। है न…! अब टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित और भारत के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल को ही ले लीजिए। दोनों को लेकर पिछले कई दिनों से एक अफवाह उड़ रही है कि दोनों के बीच कुछ है? क्या है, पता नही…लेकिन है! कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इस बारे में जब रिधिमा से पूछा गया तो उन्होंने इस बात से साफ मना कर दिया और कहा, `नहीं! पहली बात कि मैं उन्हें जानती भी नहीं हूं। मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन मैं उन्हें नहीं जानती। जब मैं कभी उनसे मिलूंगी, मुझे पूरा यकीन है कि हम लोग इस बारे में हंसेंगे। मुझे लगता है कि वह बहुत क्यूट हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं चल रहा।’ खैर, ये तो बात हुई रिधिमा की, लेकिन शुभमन इस पर आपका क्या कहना है? दिल में कुछ है…?

अन्य समाचार