मुख्यपृष्ठखेलअभी तो क्रिकेट बाकी है

अभी तो क्रिकेट बाकी है

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बैटर विराट कोहली के फ्यूचर को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। टीम इंडिया को इस महीने के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां तीन-तीन मैचों की टी२० और वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर किए गए सवाल पर ॅहेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, `मुझे लगता है कि दोनों दिखा चुके है कि बड़े स्टेज पर किस तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं, चाहे वो टी-२० वर्ल्डकप हो या फिर वनडे वर्ल्डकप। मैं एक बात साफ कर सकता हूं कि अभी दोनों के अंदर बहुत ज्यादा क्रिकेट बचा है। खासकर चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर मुझे लगता है कि दोनों काफी ज्यादा प्रेरित होंगे और फिर अगर दोनों की फिटनेस बनी रहती है, तो २०२७ वर्ल्डकप में दोनों खेलते हुए नजर आ सकते हैं।’

अन्य समाचार