मुख्यपृष्ठनए समाचारधीरेंद्र शास्त्री के दरबार में मचाया था धमाल ... बावरिया गैंग ने...

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में मचाया था धमाल … बावरिया गैंग ने उड़ाई थी ६० लोगों की चेन, ८ चोर गिरफ्तार

• ७८७ ग्राम सोने के आभूषण बरामद
• ३० दिन भरतपुर में बिताने को मजबूर हुई पुलिस
• १२ महिला व एक पुरुष को लौटाए गए उनके आभूषण
सामना संवादाता / मीरा रोड
बागेश्वर बाबा के नाम से चर्चित संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मीरा रोड में हुए धार्मिक कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन-मंगलसूत्र चुराने वाले बावरिया गैंग के ८ आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। हालांकि, इसके लिए पुलिस जांच दल को ३० दिनों तक विपरीत परिस्थितियों में राजस्थान के भरतपुर, अलवर जिले में अपराधियों की खोज करने में बिताने पड़े। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से ५० लाख रुपए मूल्य के ७८७ ग्राम वजन के स्वर्ण आभूषण बरामद किए हैं। शुक्रवार को मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के आयुक्त मधुकर पांडे तथा अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में १२ महिलाओं व एक पुरुष को उनके आभूषण लौटाए गए।
आभूषण भेजे गए थे राजस्थान
यह सभी गिरोह बनाकर श्रद्धालुओं को निशाना बनाते थे। चुराए गए स्वर्ण आभूषणों को अपने टीम लीडर को दे देते थे, जो उन आभूषणों को लेकर राजस्थान चला जाता था। बचे हुए सदस्य वापस अगली वारदात को अंजाम देने में जुट जाते थे।
इन अपराधियों को पकड़ने और चोरी हुए स्वर्ण आभूषणों की बरामदगी के लिए पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे के आदेश पर पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अविनाश अंबुरे, यूनिट १ के पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले, सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम ) अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विजय सिंह बागल तथा अविरज कुराड़े, वैâलाश टोकले, पुष्पराज सुर्वे आदि की टीम के साथ क्राइम ब्रांच यूनिट १, काशीमीरा व मीरा रोड पुलिस थाने की ४ अलग-अलग विशेष टीमें जांच में जुटी हुई थीं। जांच में जुटे पुलिस दल ने कार्यक्रम स्थल, नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी, मोबाइल, घटनास्थल तथा अमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर आरोपियों को राजस्थान के भरतपुर व अलवर जिले से गिरफ्तार किया।
चोरी हुए थे ९९० ग्राम के स्वर्ण आभूषण
बता दें कि १९ मार्च को मीरा रोड-पूर्व के एस के स्टोन स्थित मैदान में धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ था। इस कार्यक्रम के दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर धक्का-मुक्की में ध्यान भटकाकर बावरिया गैंग के अपराधियों ने ६० महिला तथा एक पुरुष श्रद्धालु के गले से करीब ९९० ग्राम वजन के स्वर्ण आभूषण चुरा लिए थे।

अन्य समाचार