• २४ घंटों में मिले ७,८३० मामले
• महामारी से १६ की गई जान
धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
वैश्विक महामारी कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है। हिंदुस्थान में बीते कुछ दिनों से महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों से एक बार फिर से देशवासी खौफजदा हैं। बता दें कि इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच यह बीमारी तेजी से पैâल रही है। कोरोना मामलों में पिछले आठ सप्ताह से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड मामले में ३८ फीसदी उछाल आया है। आलम यह है कि देश में पिछले २४ घंटे में कोरोना के ७,००० से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो सात महीनों में सबसे अधिक है।
गौरतलब है कि देश में पिछले साल एक सितंबर को एक दिन में ७,९४६ कोरोना के नए मामले सामने आए थे, यानी नए मामले पिछले २२३ दिनों में सबसे अधिक हैं। इसी तरह सात महीनों के बाद ४०,००० के पार सक्रिय मरीज हो गए हैं। दूसरी तरफ कल १६ लोगों की मौत भी हुई है।
देश में ठीक हुए ४,६९२ मरीज
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले २४ घंटे में कोरोना के ७,८३० नए केस सामने आए। इस तरह सक्रिय मामलों की कुल संख्या ४०,२१५ पर पहुंच गई है। पिछले २४ घंटे में कोरोना से ४,६९२ लोग ठीक हुए। कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या ४,४२,०४,७७१ है। रिकवरी रेट ९८.७२ फीसदी, दैनिक पॉजिटिविटी रेट ३.६५ फीसदी और सप्ताहिक रेट ३.८३ फीसदी है, जबकि मृत्यु दर १.१९ फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का ०.०८ प्रतिशत शामिल है। अब तक देशभर में वैक्सीन की टोटल २२०.६६ करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
कोरोना से हारे इतने मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो तथा गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर ५,३१,०१६ हो गई। साथ ही संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में पांच नाम और जोड़े हैं।
महाराष्ट्र में महामारी की स्थिति
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों में बड़ा उछाल आया है। मंगलवार को महाराष्ट्र में २४ घंटे में ९१९ नए केस मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या ४,८७५ हो गई है। मंगलवार को मुंबई में २४ घंटे में २४२ नए केस सामने आए। फिलहाल मुंबई में कोरोना के ११० मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या १,४७८ हो गई है। बताया गया है कि मुंबई की संक्रमण दर १३.४८ फीसदी है।
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
सक्रिय मामले – ४०,२१५
कुल संक्रमित – ४,४७,७६,००२
ठीक हुए रोगी – ४,४२,४,७११
कुल मौतें – ५,३१,०१६
इस तरह बढ़ी संख्या
दिन मामले
१ अप्रैल : २,९९३
२ अप्रैल : ३,८२३
३ अप्रैल : ३,६४१
४ अप्रैल : ३,०३८
५ अप्रैल : ४,४३५
६ अप्रैल : ५,३३५
७ अप्रैल : ६,०५०
८ अप्रैल : ६,१५५
९अप्रैल : ५,३५७
१० अप्रैल : ५,८८०
११ अप्रैल : ५,६७६
१२ अप्रैल : ७,८३०