मुख्यपृष्ठनए समाचारअक्षय तृतीया के मौके पर खूब हुई घरों की खरीदी-बिक्री ... पिछले...

अक्षय तृतीया के मौके पर खूब हुई घरों की खरीदी-बिक्री … पिछले १० दिनों में तीन हजार से ज्यादा घर बिके

राज्य सरकार को २९२ करोड़ रुपए का मिला राजस्व
सामना संवाददाता / मुंबई
घर खरीदने के लिए काफी अच्छा मुहूर्त माने जाने वाले अक्षय तृतीया के मौके पर प्रॉपर्टी बाजार में उत्साह का माहौल देखने को मिला है। अक्षय तृतीया के दिन घरों की जानकारी लेना, रजिस्ट्रेशन कराना, गृह प्रवेश और नई परियोजनाओं की शुरुआत जैसे कई मामले देखने को मिले। वहीं मई के पहले दस दिनों में ही मुंबई में तीन हजार से ज्यादा घर बिक गए।
प्रॉपर्टी बाजार में देखने को मिली तेजी
बता दें कि अक्षय तृतीया को घर, सोना या वाहन खरीदना काफी शुभ माना जाता है। ग्राहक इस दिन घर खरीदते हैं या नए घर में जाते हैं। इसलिए इस दिन प्रॉपर्टी बाजार में लेन-देन में तेजी रहती है, जिसका नतीजा यह हुआ कि मई के पहले दस दिनों में ३ हजार २८० मकान बिक गए। मकानों की खरीद-बिक्री से राज्य सरकार को स्टांप ड्यूटी से २९२ करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

डेवलपर्स दे रहे हैं छूट 
डेवलपर्स इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अक्षय तृतीया पर कई प्रकार के डिस्काउंट दे रहे हैं। जबकि, अन्य डेवलपर्स स्टांप शुल्क, अन्य शुल्क रियायतों की पेशकश की है। तो वहीं कुछ डेवलपर्स ने तरह-तरह के उपहारों की पेशकश की है। इसमें सोने-चांदी के सिक्के से लेकर मॉड्यूलर किचन, फर्नीचर आदि उपहार शामिल हैं। घरों पर मिल रही इन छूटों का ग्राहकों ने भी जमकर फायदा उठाया।

अन्य समाचार