`वर्ल्ड टेस्ट चैैंपियनशिप’ में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया सवालों के घेरे में आ गई है। साथ टीम की इस शर्मनाक हार को लेकर कप्तान रोहित शर्मा की गलतियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने प्रतिक्रिया दी थी। रोहित ने कहा था कि फाइनल मुकाबले के लिए तीन टेस्ट मैचों की एक सीरीज का आयोजन होना चाहिए। भारतीय कप्तान के अनुसार, एक टेस्ट मैच के साथ फाइनल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप होने की वजह से इसमें फाइनल के लिए भी ज्यादा मुकाबले होने चाहिए। रोहित शर्मा के बयान के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी बयान दिया है और एक तीखी बात कही है। गुस्साए गावस्कर ने कहा, जिस तरह से आप आईपीएल के फाइनल मैच की तैयारी करते हैं वैसे ही इसकी भी करें। आईपीएल में खेलने के लिए तो नहीं कहते हैं कि तीन फाइनल होना चाहिए। हर किसी का बुरा दिन होता है। किसी का भी एक दो दिन खराब जा सकता है। पहली गेंद के डाले जाने से पहले ही आपको इस बात का पता होता है। हम किस मुकाबले में खेलने उतरे हैं। आप ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं। आप यूं ही बेस्ट ऑफ थ्री की मांग नहीं कर सकते। अगर जो ऐसा है तो आज बेस्ट ऑफ थ्री (तीन मैचों का फाइनल) की बात हो रही है। कल को इसके बाद बेस्ट ऑफ फाइव की मांग भी की जाएगी।’ गावस्कर के अलावा हरभजन सिंह ने भी रोहित के बयान पर कहा, देखिए मैं सनी जी (सुनील गावस्कर) की बात से सहमत हूं। आपको काफी पहले मैच की तारीख बता दी गई थी। इस फाइनल को लेकर सारी जानकारी आपके पास थी और फाइनल तो एक मैच का ही होता है। फाइनल कभी भी तीन मैच का नहीं हो सकता।