मुख्यपृष्ठनए समाचारकमला को लेकर ट्रंप के दिए गए 'कंबाला' बयान पर मचा घमासान 

कमला को लेकर ट्रंप के दिए गए ‘कंबाला’ बयान पर मचा घमासान 

वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपनी प्रतिद्वंद्वी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को लेकर एक बयान दे दिया है, जिसके कारण जमकर घमाशान मचा हुआ है। उन्होंने अपने बयान में कमला हैरिस को ‘कंबाला’ नाम दिया है। इस पर कई यूजर्स ने इस नाम को ‘नस्लवादी’ बताते हुए ट्रंप की आलोचना की है। दरअसल, ‘कंबाला’ कर्नाटक में मनाया जाने वाला त्योहार है, जिसमें भैसों की दौड़ प्रतियोगिता कराई जाती है।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कमला हैरिस का लगातार मजाक उड़ाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अपने नवीनतम हमले में उन्होंने उन्हें ‘कंबाला’ कहा, जो कि भारत के कर्नाटक राज्य में मनाया जाने वाला एक त्योहार है। सोमवार को हैरिस द्वारा अपने साथी उम्मीदवार की घोषणा करने से ठीक पहले, अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा, ‘कंबाला / बाइडेन की अक्षमता के कारण खाद्य पदार्थों की कीमतें अब सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।’ उन्होंने अन्य पोस्टों में हैरिस को ‘कंबाला’ के नाम से भी संदर्भित किया।
ट्रंप के ‘कंबाला’ उपनाम पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। इस उपनाम के कारण सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है तथा उपयोगकर्ताओं ने इसे नस्लवादी बताया है। एक उपयोगकर्ता ने राजनीति के प्रति ट्रंप के बचकाने दृष्टिकोण की आलोचना की, जबकि दूसरे ने सुझाव दिया कि उनकी रणनीति केवल नस्लवादी जनसांख्यिकी को ही आकर्षित कर सकती है।
कुछ लोगों द्वारा इस उपनाम का प्रयोग हैरिस की भारतीय विरासत पर हमले के रूप में देखा जाता है। ट्रंप ने पिछले महीने यह खुलासा करके विवाद खड़ा कर दिया था कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि वे अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी का नाम गलत बोलते हैं। ट्रंप और उनके सहयोगियों पर जाति-लिंग संबंधी शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप उपनामों के अतिरिक्त, ट्रंप और उनके सहयोगियों पर हैरिस के विरुद्ध जाति-लिंग-देशभक्ति-निःसंतानता जैसे शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया गया है। उन्होंने जानबूझकर उनके नाम का गलत उच्चारण किया है और उन्हें ‘घिनौनी महिला’ करार दिया है, जो हिलेरी क्लिंटन जैसी सशक्त महिला हस्तियों के खिलाफ अतीत में किए गए हमलों की याद दिलाता है।
इसके अलावा उन्होंने हैरिस के डेटिंग इतिहास की जांच की है और उनकी योग्यता पर सवाल उठाया है, जबकि हैरिस को सार्वजनिक पद पर काम करने का व्यापक अनुभव है।

अन्य समाचार