सामना संवाददाता / पनवेल
पनवेल के खांडेश्वर पुलिस स्टेशन की हद में टेंभोड़े गांव में बम होने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। खांडेश्वर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे ने बताया कि हमें टेंभोड़े गांव के पास झाड़ियों में बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उस स्थान पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। इस छानबीन के दौरान वहां पर बम के आकार में कुछ वस्तु दिखाई दी, जिसकी सूचना तत्काल बम निरोधक दस्ते को दी गई। घटनास्थल पर बम विरोधक टीम पहुंच गई और उक्त वस्तु को झाड़ियों से बाहर निकालकर जांच की गई तो वह असली बम नहीं, बल्कि डमी था। इस पर जब यह पूछा गया कि आखिर यह किसी की शरारत है या फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से कहीं गुमराह करने का प्रयास तो नहीं है? इस पर उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।