भारत की सबसे मजबूत पदक संभावनाओं में से एक मानी जा रही मुक्केबाज निकहत नॉर्थ पेरिस एरेना में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी मुक्केबाज के खिलाफ ०-५ से दिल तोड़ने वाली हार के बाद ओलिंपिक से बाहर हो गर्इं। इस हार के बाद निकहत का दर्द छलक आया। निकहत ने कम से कम पांच बार कहा, ‘मैं मजबूत वापसी करूंगी।’ यह स्पष्ट है कि यह हार उन्हें लंबे समय तक परेशान करेगी। यू ने मुकाबले में दबदबा बनाए रखा, जबकि निकहत ने दूसरे दौर में वापसी की कोशिश की लेकिन वह पर्याप्त नहीं थी। ‘क्या मुझे थोड़ा पानी मिल सकता है।’ निकहत ने अपने कोच की ओर इशारा करते हुए कहा और फिर आधी भरी बोतल से एक घूंट लिया। उन्होंने कहा, ‘माफ करना दोस्तों, मैं देश के लिए पदक नहीं जीत सकी। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत त्याग किए हैं। मैंने इस ओलिंपिक के लिए खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से अच्छी तरह से तैयार किया था।’ निकहत ने कहा, ‘मैंने पिछले दो दिनों से कुछ नहीं खाया था, मुझे अपना वजन नियंत्रित रखना था। मैंने पानी भी नहीं पिया था और वजन मापने के बाद ही मैंने पानी पिया, लेकिन मेरे पास उबरने का समय नहीं था, मैं आज रिंग में सबसे पहले उतरी।’