मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाकुंभ में हुए हादसे की न्यायिक जांच होगी...तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच-योगी

महाकुंभ में हुए हादसे की न्यायिक जांच होगी…तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच-योगी

-मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की घोषणा

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। पूर्व आईपीएस वी के गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह कमेटी में शामिल होंगे। यह समिति एक माह में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। उन्होंने कहा कि घटना की तह में जाना जरूरी है। इस घटना की अपने स्तर पर पुलिस भी अलग से जांच करेगी। बता दें कि दिन भर मुख्यमंत्री आवास पर यह जानने की कोशिश होती रही कि ऐसा हादसा क्यों हुआ। योगी के अनुसार बार रिव्यू के बाद हादसा कैसे हुआ। इसकी जांच होगी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार कल मौके पर जाएंगें। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

अन्य समाचार