मुख्यपृष्ठनए समाचारगुंजल से होगी गुत्थम-गुत्था! ... ओम बिड़ला की जमीन हिली! ...वसुंधरा के...

गुंजल से होगी गुत्थम-गुत्था! … ओम बिड़ला की जमीन हिली! …वसुंधरा के करीबी ने भाजपा का गणित बिगाड़ा

सामना संवाददाता / जयपुर 
लोकसभा चुनाव-२०२४ को लेकर देशभर में नेताओं के ‘दल-बदल’ का सिलसिला जारी है। यह सिलसिला राजस्थान में भी जारी है। राजस्थान में जहां चुनावी हलचलें परवान चढ़ी हैं तो इन सबके बीच यह खबर सामने आ रही है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रहलाद गुंजल पार्टी छोड़ सकते हैं। उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। अगर ऐसा होता है तो यह भाजपा के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा। प्रहलाद गुंजल को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है। गौरतलब है कि प्रदेश की कुल २५ लोकसभा सीटों में से भाजपा ने १० और कांग्रेस ने १५ सीटों पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। दोनों पार्टियों द्वारा इन सीटों पर उम्मीदवार चयन को लेकर जयपुर से लेकर नई दिल्ली तक माथापच्ची जारी है।
भाजपा की परेशानी बढ़ी 
गुंजल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें मंगलवार को अचानक से सोशल मीडिया पर चलना शुरू हुर्इं, जिसने बाद में राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को हवा दे दी। विशेषज्ञों के अनुसार, लोकसभा चुनाव से ऐन पहले नेताओं के ‘दल-बदल’ की दौड़ में प्रहलाद गुंजल के जाने से भाजपा की परेशानी बढ़ सकती है।
कांग्रेस-गुंजल के बीच बनी सहमति
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रहलाद गुंजल को पार्टी में शामिल करने को लेकर कांग्रेस आलाकमान भी सहमत हो गया है। माना तो यहां तक जा रहा है कि बुधवार को नई दिल्ली स्थित एआइसीसी मुख्यालय में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में प्रहलाद गुंजल को औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई जा सकती है। सूत्रों की मानें तो अगर उनकी जॉइनिंग कांग्रेस में होती है, तो उन्हें कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर उतारा जा सकता है। जहां उनका सामना भाजपा के घोषित प्रत्याशी व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से होगा।

अन्य समाचार