`पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझी क्या…,फायर है मैं…’ यह डायलॉग तो आपने सुना ही होगा। फिल्म `पुष्पा’ के डॉयलॉग और उसके गाने दुनियाभर में लोगों की जुबां पर आज भी हैं। फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला और अब तो फैंस बस फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कमाई के मामले में भी फिल्म अव्वल रही थी। अब इसके दूसरे पार्ट पर काम चल रहा है, जिसका टाइटल पुष्पा द रूल रखा गया है। एक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अब साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस साई पल्लवी की एंट्री होने जा रही है। ऐसे में अब `पुष्पा द रूल’ में फायर देखने को मिलेगा। फिल्म में अदाकारा एक अहम किरदार निभाएंगी, जो कहानी में दिलचस्प मोड़ पैदा करेगा। बता दें कि साई की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी ऑडियंस के बीच भी अच्छी है और ऐसे में इस फिल्म में उनका होना फायदेमंद साबित हो सकता है।