अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने अब पुरुषों के लिए भी कड़े इस्लामी नियम लागू कर दिए हैं। १५ अगस्त २०२१ को तालिबान द्वारा सत्ता संभालने के बाद देश में कई तरह के कानून लागू किए गए थे, जिनमें खासकर महिलाओं की व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर भारी प्रतिबंध लगाए गए। अब नए आदेशों के तहत पुरुषों को भी इन सख्त इस्लामी कानूनों का पालन करना होगा। तालिबान के नए फरमान के अनुसार, अफगानिस्तान के पुरुषों के लिए दाढ़ी रखना अब जरूरी होगा। दाढ़ी और बाल की लंबाई को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। पुरुषों के पहनावे को लेकर भी तालिबान ने कड़े नियम जारी किए हैं। नए कानूनों के अनुसार अफगान पुरुष अब जींस नहीं पहन सकेंगे। इसके अलावा, गैर-मुस्लिमों की नकल करने वाले पहनावे और रहन-सहन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। नए आदेश में यह भी कहा गया है कि पुरुष अब अपनी पत्नियों या नजदीकी रिश्तेदारों के अलावा अन्य महिलाओं की तरफ नहीं देख सकेंगे। इस आदेश का उल्लंघन करने पर पुरुषों को कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है।