मुख्यपृष्ठनए समाचारदिल्ली में दीवाली पर नहीं होगा घांय-धांय! ...केजरीवाल सरकार ने लगाया पटाखों...

दिल्ली में दीवाली पर नहीं होगा घांय-धांय! …केजरीवाल सरकार ने लगाया पटाखों पर बैन

देश की राजधानी दिल्ली में इस दीवाली धांय-धांय नहीं होगा यानी पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे। दरअसल, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक बार फिर पटाखों पर बैन लगा दिया है। सरकार ने यह फैसला सर्दियों के मौसम में राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए लिया है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कल इसकी जानकारी दी।
आप के दिल्ली प्रभारी और मंत्री गोपाल ने कहा कि दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध एक जनवरी २०२५ तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि पटाखों के प्रयोग पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राजस्व विभाग के साथ मिलकर एक कार्य योजना बनाई जाएगी। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर बेहद गंभीर है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार २१ फोकस बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बना रही है। आगामी दिनों में विंटर एक्शन प्लान के अनुसार विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे।

अन्य समाचार