मुख्यपृष्ठखेलसजा भुगत रहे ये ४ खिलाड़ी!

सजा भुगत रहे ये ४ खिलाड़ी!

भारत जैसे बड़े क्रिकेटिंग नेशन में किसी के लिए भी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं है। देश में कई सारे खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो लगातार शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद टीम में जगह नहीं बना पाते हैं। दरअसल, भारत के राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है कि कई खिलाड़ी सालों तक लगातार प्रदर्शन करते हैं, तब कहीं जाकर टीम में उनकी जगह बनती है। वह भी तब, जब कोई सीनियर खिलाड़ी ब्रेक लेता है या चोट की वजह से बाहर होता है। कई सारे भारतीय क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्होंने मौका मिलते ही देश के लिए शानदार क्रिकेट खेला है। इसके बावजूद सीनियर खिलाड़ियों के आते ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है। जिस हिसाब से ये खिलाड़ी मौका मिलते ही टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं, अगर यह खिलाड़ी अन्य देश में पैदा होते, तो संभव है कि अब क्रिकेट टीम के कप्तान बना दिए गए होते। इस लिस्ट में शुभम गिल, के एल राहुल, रिंकू सिंह और श्रेयस अय्यर नाम शामिल है। ये खिलाड़ी टीम इंडिया के टी २० विश्व कप में जगह बनाने में असफल रहे हैं, जबकि मौका मिलते ही इन्होंने टी २० में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

अन्य समाचार