भारतीय ओलिंपिक संघ के खिलाड़ी आयोग की अध्यक्ष मुक्केबाज एम.सी. मैरीकोम ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति को सुझाव देना बंद कर दिया है क्योंकि उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता। भारतीय ओलिंपिक संघ का एक वर्ग अध्यक्ष पीटी उषा के कामकाज के तरीकों पर सवाल उठा रहा है। हालांकि, उन्होंने अपने खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया है। मैरीकोम ने कहा, ‘मैं आईओए के कामकाज में शामिल नहीं हूं। हमने आईओए के साथ कई बातें साझा की, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी। वे मेरे सुझावों को नहीं सुनते। मैं राजनीति नहीं जानती और मैं किसी को दोष नहीं देना चाहती।’ उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं बता सकती कि क्या गलत हुआ क्योंकि उन्होंने मुझे आमंत्रित ही नहीं किया। वे मेरे अनुभव का इस्तेमाल कर सकते थे। मैं मुक्केबाजों को उनकी कमजोरियां और मजबूत पक्ष बता सकती हूं।’