भारतीय टीम इस बार टी२० वर्ल्ड कप में खेलने जाएगी तो उसका इरादा ११ साल का आईसीसी खिताबी सूखा समाप्त करने का होगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम दूसरी बार टी २० वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग दिन अमेरिका के लिए रवाना होंगे। आगामी टी२० वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी राय रखी है। हरभजन सिंह ने कहा कि भारतीय टीम को आगामी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कमी रिंकू सिंह की खलेगी। बता दें कि रिंकू सिंह को प्रमुख स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। उन्हें रिजर्व में शामिल किया गया है। इसके साथ ही भज्जी ने कहा कि चार स्पिनर्स शामिल करना उनकी समझ से परे है। हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में कह ‘वर्ल्ड कप टीम चुनी जा चुकी है। बल्लेबाजी अच्छी है। मेरे ख्याल से हमारे पास एक तेज गेंदबाज कम है। मेरे ख्याल से हमें एक खिलाड़ी की कमी खलेगी, वो है रिंकू सिंह।’