सामना संवाददाता / कल्याण
चोरी की बाइक से घरों में दूध डालने वाले एक दूध व्यवसायी को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलांखों के पीछे पहुंचा दिया। बाइक चोर मुरबाड का रहनेवाला बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुरबाड के खापरी गांव का रहनेवाले चोर का मुरबाड में दूध का व्यवसाय है। दूध डालने के लिए उसे बाइक की जरूरत पड़ती थी। उसने डोंबिवली-पूर्व सारस्वत कॉलोनी से एक बाइक चुराकर मुरबाड में ले गया और दूध का धंधा करने लगा। शिकायत के आधार पर रामनगर पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसी टीवी और तांत्रिक जांच के दौरान चोर को मुरबाड से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया।