• मनपा ने लिया फैसला शनिवार से १० प्रतिशत पानी कटौती
सामना संवाददाता / मुंबई
महानगर मुंबई अथवा इसके आस-पास के इलाकों में भले जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश से जहां मुंबईकरों में उत्साह है, वहीं झीलों में पानी जमा नहीं होने से मुंबई में पानी सप्लाई की समस्या विकट होती जा रही है। सप्लाई होने वाले पानी का स्टॉक धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। इसे लेकर मनपा ने पहले ही चिंता व्यक्त की है, लेकिन अब पानी की कटौती का पैâसला लिया है। इसी सप्ताह शनिवार से मुंबई में पानी सप्लाई में १० प्रतिशत की कटौती की जाएगी। यह संकेत मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, झीलों में अब मात्र ६.५ प्रतिशत पानी बचा है, जो बहुत ही विकट स्थिति ला सकता है। ऐसे में मुंबई में शनिवार से १० प्रतिशत पानी की कटौती की जाएगी। ऐसा निर्णय मनपा द्वारा लिया गया है। मनपा अधिकारियों के अनुसार, जुलाई में मुंबईकरों को १० प्रतिशत पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि झीलों वाले क्षेत्र में न के बराबर वर्षा हुई है। मनपा आयुक्त आईएस चहल ने भी इस संदर्भ में साफ संकेत दिया है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने हाइड्रोलिक विभाग द्वारा प्रस्तावित १० प्रतिशत पानी कटौती को मंजूरी दे दी गई है। उधर नई मुंबई में सिडको भी बुधवार से अपने आपूर्ति क्षेत्रों में १५ प्रतिशत पानी की कटौती करेगा। जानकारों की मानें तो मुंबई के आस-पास बरसात जरूर हुई है, लेकिन झीलों के इलाके में बरसात होना बाकी है।
झीलों में पानी का स्तर जस का तस
बता दें कि पिछले चार दिनों से धीरे-धीरे बारिश हो रही है। मुंबई में शनिवार और रविवार को मानसून ने जोरदार दस्तक दी। कुल मिलाकर एमएमआर क्षेत्र में जोरदार बरसात हुई, लेकिन मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों के आस-पास बरसात नहीं होने से झीलों में पानी का स्तर जस का तस है। झीलों में अभी तक पानी का संचयन शुरू नहीं हो पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम तक कुल झीलों में मात्र ६.६ प्रतिशत पानी जमा हुआ था, जबकि पिछले वर्ष २७ जून तक १० प्रतिशत पानी था, वर्ष २०२१ में तो १६.२५ प्रतिशत पानी झीलों में था।