मुख्यपृष्ठनए समाचारइस दिवाली भी निकलेगा पब्लिक का दिवाला! ...सुबह की चाय से लेकर...

इस दिवाली भी निकलेगा पब्लिक का दिवाला! …सुबह की चाय से लेकर रात की रोटी तक सब कुछ हुआ डबल महंगा

– पांच वर्षों में २०० प्रतिशत हो गई महंगाई
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
सितंबर के अंत से नवंबर तक त्योहारी सीजन चलता है। हालांकि, खाद्य तेल, आलू-प्याज और टमाटर जैसी सब्जियों की बढ़ी कीमत ने ऐन दिवाली में लोगों का दिवाला निकाल दिया है। आलम यह है कि सुबह की चाय से लेकर रात की रोटी तक डबल महंगी हो गई है। जानकारों की मानें तो पिछले पांच वर्षों में २०० फीसदी महंगाई बढ़ी है।
बीते एक महीने में टमाटर, आलू, प्याज जैसी सब्जियां महंगी हो गई हैं। इन सब्जियों की औसत कीमत में इजाफा हुआ है। उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक, पिछले महीने (२२ सितंबर से २२ अक्टूबर) की तुलना में एक किलो आलू की कीमत ३५.८७ रुपए से बढ़कर ४० रुपए हो गई है। पिछले साल इसी समय एक किलो आलू का औसत भाव २४.१४ रुपए था। यानी आलू पिछले साल से करीब १५ रुपए महंगा बिक रहा है। इसी तरह प्याज का दाम पिछले महीने की तुलना में करीब ८-१० रुपए तो पिछले साल की अपेक्षा करीब २० रुपए अधिक है। बीते एक महीने में टमाटर की प्रति किलो कीमत करीब २० रुपए बढ़ गई हैै। महंगाई का असर दालों पर भी दिख रहा है। उपभोक्ता मंत्रालय के अनुसार, तुअर या अरहर सहित सभी दालों की कीमत बढ़ी है। चना, उड़द, मूंग और मसूर की दालों का प्रतिकिलो औसत दाम ८-१० रुपए तक बढ़ा है। इसी बीच मूंगफली, सरसों, वनस्पति, सोया, सूरजमुखी और पाम तेल की कीमत काफी बढ़ गई है। इन खाद्य तेलों की प्रति किलो दाम में १५ से १७ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछले साल से तुलना करें तो इन तेलों की कीमत २८ रुपए तक बढ़ गई है।

अन्य समाचार