एक्ट्रेस डायना पेंटी इन दिनों खासा एक्साइटेड लग रही हैं। बात ही कुछ ऐसी है। दरअसल, वे जल्द ही `सेक्शन ८४’ फिल्म में नजर आएंगी। उनकी एक्साइटमेंट लेवल इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि उन्हें पहली बार सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। एक्ट्रेस ने इस बारे में बताया कि, `रिभु दासगुप्ता का विजन हटकर है और मैं इस फिल्म में उनके साथ सहयोग कर बहुत खुश हूं। मुझे पता है कि ये एक ऐसा अनुभव होने जा रहा है जिसे मैं याद रखूंगी।’ बता दें कि इस फिल्म का लेखन और निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है। दरअसल, सेक्शन ८४, आईपीसी यानी भारतीय दंड संहिता, १८६० की धारा ८४ के अनुसार, ऐसा व्यक्ति जिसे कोई गलत कार्य करते समय ये नहीं पता होता कि वो कार्य कानूनी रूप से गलत है या व्यक्ति को उसके कार्य की प्रकृति नहीं पता होती, ऐसी स्थिति में उसके द्वारा किया गया संबंधित कार्य अपराध नहीं माना जाएगा। यह फिल्म इन्हीं विषयों पर आधारित है। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस के रोल के बारे में कोई एलान नहीं किया गया है लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म में एक्ट्रेस गलती से ऐसा कुछ कर बैठती हैं, जो अपराध की श्रेणी में आता हो…!