मुख्यपृष्ठविश्व‘यह युद्ध की घोषणा है...’, हिजबुल्लाह के नेता ने ठोकी ताल

‘यह युद्ध की घोषणा है…’, हिजबुल्लाह के नेता ने ठोकी ताल

– ८७९ लोगों की मौत से झल्लाए हसन
लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों को निशाना बनाकर किए गए पेजर्स व वॉकी-टॉकी ब्लास्ट में ८७९ लड़ाकों की मौत होने से हिजबुल्लाह के लीडर झल्ला गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में हिजबुल्लाह के २९१ वरिष्ठ अधिकारी भी मारे गए हैं। इस हमले के बाद हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने अपनी ताल ठोकते हुए इसे युद्ध की घोषणा बताया है। नसरल्लाह के मुताबिक, लेबनान में हुए हमलों के बाद सभी हदें पार हो गई हैं। हिजबुल्लाह ने विस्फोटों के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है।
भारी कीमत चुकानी पड़ेगी! – इजरायल ने दी चेतावनी
लेबनान में किए गए पेजर्स व वॉकी-टॉकी ब्लास्ट में ८७९ लड़ाकों की मौत होने पर हिजबुल्लाह द्वारा इसे ‘युद्ध की घोषणा’ करार दिए जाने के ​बाद इजरायल के रक्षा मंत्री युआव गैलेंट ने कहा है कि हिजबुल्लाह को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। लेबनान बॉर्डर से अपने नागरिकों की घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए इजरायल वहां सुरक्षित माहौल चाहता है।
पेजर्स व वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद
इजरायल ने किया हवाई हमला!
इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले किए हैं। इजरायली सेना ने बताया कि उसने हिजबुल्लाह के ७ ठिकानों को निशाना बनाकर पूरी रात हवाई हमले किए। गौरतलब है, इससे पहले हिजबुल्लाह के लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर्स और वॉकी-टॉकीज में ब्लास्ट हुए थे। पेजर्स व वॉकी-टॉकीज में ब्लास्ट से ८७९ लोगों की मौत हुई है।
हिजबुल्लाह ने लेबनान को युद्धक्षेत्र में बदला- इजरायल
इजरायल ने कहा है कि उसकी सेना लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रही है। इजरायली सेना ने कहा, ‘हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान को युद्धक्षेत्र में बदल दिया है। उसने नागरिकों के घरों के नीचे सुरंगें खोदी हैं। उन्हें ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल किया।’ इससे पहले हिजबुल्लाह के लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर्स में धमाके हुए थे।
इजरायल की एक कंपनी ने सप्लाई किए थे पेजर्स!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल की एक शैल कंपनी ने खुद को अंतरराष्ट्रीय पेजर निर्माता के रूप में पेश कर हिजबुल्लाह को वो पेजर्स सप्लाई किए थे, जिनमें लेबनान में विस्फोट हुए हैं। इस कंपनी ने खुद को हंगरी की कंपनी के तौर पर दिखाया था और इसे ताइवान की कंपनी ‘गोल्ड अपोलो’ से पेजर बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।

अन्य समाचार