मुख्यपृष्ठनए समाचारयह तानाशाही के खिलाफ बदलाव का है संकेत! ...आदित्य ठाकरे की जोरदार...

यह तानाशाही के खिलाफ बदलाव का है संकेत! …आदित्य ठाकरे की जोरदार प्रतिक्रिया

सामना संवाददाता / मुंबई
सुप्रीम कोर्ट का यह सुप्रीम फैसला है। यह फैसला देश में तानाशाही के खिलाफ बदलाव का संकेत है। इस तरह की जोरदार प्रतिक्रिया शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने कल दी। दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दी गई है। केजरीवाल को जमानत मिलने से आम आदमी पार्टी को चुनाव से पहले बड़ी राहत मिली है। इसे लेकर आदित्य ठाकरे ने अपने सोशल नेटवर्विंâग साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को मिला न्याय और राहत इस बात का बड़ा संकेत है कि देश के तानाशाह के खिलाफ बदलाव की हवा चल रही है। केजरीवाल सच बोल रहे हैं और यही भाजपा को पसंद नहीं है। आदित्य ठाकरे ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा है कि हम अपने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।
जमानत पर ईडी का था विरोध
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटालों में ईडी की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल पर अंतरिम जमानत पर विचार कर सकते हैं, जिसका ईडी ने गुरुवार को दिए हलफनामा देकर विरोध किया था। इस पर कल निर्णय दिया गया है।

अन्य समाचार