फैंस तो फैंस होते हैं फिर चाहे वो किसी के भी क्यों न हों। अपने मनपसंद कलाकार या क्रिकेटर के खिलाफ वो कुछ सुनना पसंद नहीं करते। बांग्लादेश के सभी मैचों में टाइगर के गेटअप में चीयर करनेवाले रॉबी कानपुर टेस्ट में भी उसी गेटअप में पहुंचे थे। टेस्ट के दौरान रॉबी द्वारा भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर भारतीय फैंस गुस्सा गए। खैर, फैंस की भिड़ंत के बाद रॉबी ने कहा, ‘उन्होंने मेरी पीठ और पेट के निचले हिस्से पर मारा और मैं सांस नहीं ले पा रहा था।’ जबकि कानपुर पुलिस ने इस बात की पुष्टी की कि बांग्लादेशी फैन को मारा नहीं गया था, बल्कि मैच के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। हालांकि, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इसीलिए कहते हैं भारत से पंगा नहीं, स्पेशली कानपुर वालों से तो बिल्कुल नहीं।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये कानपुर है बबुआ यहां पीक मारकर नहीं पीटकर भी लाल किया जाता है।’