मुख्यपृष्ठग्लैमरये रही मल्लिका की भविष्यवाणी

ये रही मल्लिका की भविष्यवाणी

वैसे तो अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं पर अगर वे अपना पेशा बदल दें तो हैरान मत होइएगा। बात ही कुछ ऐसी है। दरअसल, इन दिनों उनका २००९ का एक पुराना पोस्ट वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘एक फैंसी कार्यक्रम में उस महिला (कमला हैरिस) के साथ मजे कर रही हूं जो…अमेरिकी राष्ट्रपति बन सकती हैं।’ गौरतलब है, अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से जो बाइडन के बाहर होने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला को इस पद का उम्मीदवार बनाया है। उधर, ट्रंप ने भी जोरदार ताल ठोक रखी है और दौड़ में आगे बताए जा रहे हैं। पर क्या पता कमला बाजी मार ले जाएं।

अन्य समाचार