मुख्यपृष्ठग्लैमरये डरावना है

ये डरावना है

आम लोगों की तरह ऑनलाइन स्कैम की चपेट में आने के बाद सोनी राजदान ने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि ‘लोगों के आसपास बहुत स्कैम हो रहा है। किसी ने कॉल किया और खुद को ऐसे दिखाया कि जैसे वो दिल्ली कस्टम से बोल रहा है। और उसने कहा कि मैंने कुछ अवैध ड्रग्स ऑर्डर किए हैं। और उन्होंने कहा कि वो पुलिसवाले हैं या उनके ही जैसी किसी फील्ड से हैं। इसके बाद वो आपसे आपका आधार कार्ड नंबर लेते हैं। मेरे पास भी एक ऐसी ही कॉल आई थी। ये लोग आपको डराते हैं और आपसे मोटा पैसा ट्रांसफर कराने की कोशिश करते हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘बस इतना समझना है कि आपको इसमें फंसना नहीं हैं। उनकी बातों में नहीं आना है। किसी के साथ ये सब न हो। इसलिए ये पोस्ट कर रही हूं क्योंकि कोई भी ऐसी चीजों से डर सकता है, लेकिन खुशकिस्मती से जब उन्होंने मेरा आधार नंबर मांगा तो मैंने उनसे कहा कि मैं थोड़ी देर में देती हूं, लेकिन ये डरावना है।

अन्य समाचार