मुख्यपृष्ठनए समाचारसीएम के शहर का ये है हाल : गंदगी से लोग हो...

सीएम के शहर का ये है हाल : गंदगी से लोग हो रहे बीमार!

गोरखपुर। यीएम योगी के शहर गोरखपुर के पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल सालिकराम के कलेक्ट्री टोले में ठेकेदार ने दो साल पहले १०० मीटर की इंटरलॉकिंग सड़क बनाने के लिए गिट्टी डाल दी, लेकिन सड़क नहीं बनाई। जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा दो साल से स्थानीय लोग भुगत रहे हैं। कई बार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। सड़क से गंदगी उठने वाली दुर्गंध से स्थानीय लोग बीमार हो रहे हैं। लोगों ने कई बार सड़क छीक कराने की मांग की लेकिन, कोई कार्यवाही नहीं हुई। सफाईकर्मी कॉलोनी से निकलने वाले कूड़े को मदर टेरेसा रोड पर कई जगह डंप कर देते हैं। वहीं छुट्टा पशु कूड़े को पूरे सड़क पर पैâला देते हुए इससे लोगों को घरों से निकलने में भी दिक्कत होती है। पादरी बाजार साप्ताहिक बाजार स्थल पर पर गंदगी का अंबार है। बाजार लगाने वाले दुकानदार खराब सब्जी व प्याज का छिलका यहीं फेंक देते हैं। जिसकी नियमित सफाई भी ठीक से नहीं होती है। नाले पर रखा स्लैब टूटा हुआ है। सफाई न होने से नाला चोक है। बाजार में एक इंडिया मार्का हैंडपंप है वह भी खराब है। पादरी बाजार क्षेत्र में शुद्ध पेयजल के लिए वाटर पाइप लाइन दो साल पहले डाली गई थी, घरों में कनेक्शन भी दे दिया गया, जिसके बाद लोगों ने टोटियां लगा लीं, लेकिन दो साल पानी नहीं आया।

लोगों ने क्या कहा?
• इंद्रावती ने कहा कि दो साल से सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, लेकिन सड़क नहीं बनाई गई।
• महेंद्र द्विवेदी ने कहा कि गंदगी के कारण लोगों को घरों से निकलने में भी मुश्किल हो रही है।
• प्रदीप कुमार ने कहा कि घरों में टोटियां लगा ली, लेकिन शुद्ध पेयजल से वंचित हैं।
• अमित यादव ने बताया कि यहां बहुत गंदगी है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में परेशानी होने से अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।

अन्य समाचार