मुख्यपृष्ठनए समाचारये है मोदी के नए भारत की तस्वीर... १२ दिन में ८...

ये है मोदी के नए भारत की तस्वीर… १२ दिन में ८ भीषण ट्रेन हादसे…कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सरकार को घेरा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

देश में कल फिर एक ट्रेन हादसा हुआ। झारखंड के जमशेदपुर में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। बोगियां पटरी से उतरकर साथ वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गईं। हादसे में ३ लोगों की मौत हुई है और करीब २० लोगों को चोटें लगीं। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, क्योंकि ट्रेन के पायलट को रेड सिग्नल दिया गया था। जिस ट्रैक पर ट्रेन दौड़ रही थी, उस पर एक मालगाड़ी पहले से डिरेल हो चुकी थी।
बावजूद, इसके ट्रेन को समय रहते रोका नहीं गया। इतना ही नहीं ट्रेन की स्पीड भी १२० किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है, जिस वजह से एकदम से पायलट ब्रेक नहीं लगा पाया और जब ब्रेक लगा तो बैलेंस बिगड़ने से बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे और लापरवाही को देखते हुए कांग्रेस भाजपा पर हमलावार हो गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक ट्वीट करके भाजपा पर तंज कसा और देश को पीएम मोदी के नए भारत की तस्वीर दिखाई।
`कब तक बर्दाश्त करेंगे’
झारखंड में मंगलवार तड़के हुए हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि एक और भयावह रेल दुर्घटना। उन्होंने कहा कि मैं गंभीरता से पूछती हूं कि क्या यही शासन व्यवस्था है? लगभग हर हफ्ते रेल की पटरियों पर मौत और चोट का यह अंतहीन सिलसिला, हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे?
`चलते-फिरते ताबूत बन गए हैं रेल के डिब्बे’
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल के डिब्बे पटरी से उतरने पर कहा है कि १३ दिनों में ७ रेल दुर्घटनाएं! नियमित होतीं रेल दुर्घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेनों पर चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा न हो। रेल के डिब्बे आज चलते-फिरते ताबूत बन गए हैं।

अन्य समाचार