हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में वैसे तो मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी जैसे धुरंधर सितारे हैं, मगर अपने छोटे से कैरेक्टर में इस लज्जो यानी ऋचा चड्ढा ने तो गजब की छाप छोड़ी है। असल में १० किलो की ज्वेलरी पहनकर एक गाने के लिए ९९ टेक देना कोई खाने का काम है क्या। मगर भूमिका में कोई चुनौती न हो तो फिर ऋचा की चर्चा की क्या जरूरत? बहरहाल, इस वेब सीरीज की सफलता से वे खुश हैं और लोगों को होशियारी से इन्वेस्ट करने के गुर सिखा रही हैं। खासकर लड़कियों को। उनका कहना है कि लड़कियों को म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करना चाहिए, क्योंकि यह उनकी शादी के काम आता है। ऐसे में वे अपने माता-पिता पर पूरी तरह डिपेंड नहीं रहेंगी और इससे उनके ऊपर पूरा बोझ भी नहीं पड़ेगा। बात तो बेबी सही ही कह रही हैं। अब लज्जो की यह होशियार सलाह कितनी लड़कियों के पल्ले पड़ती है यह देखनेवाली बात होगी।