मुख्यपृष्ठविश्वअबकी बार, आर या पार ... इजरायल ने खाई कसम ... ‘हम तुम्हें...

अबकी बार, आर या पार … इजरायल ने खाई कसम … ‘हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे!

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। मंगलवार देर रात १० बजे के करीब इजरायल पर ४०० से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं। इजरायल के आयरन डोम ने ईरानी मिसाइलों से मुकाबला शुरू कर दिया। इधर अमेरिका इजरायल की सहायता के लिए मैदान में उतर गया। पश्चिमी देश इजरायल के समर्थन में खड़े हो गए हैं। बता दें कि पूरे इजराइल पर ३० मिनट तक हमले हुए। इस दौरान नागरिकों को बम शेल्टर में भेज दिया गया। ईरान ने इस हमले को नसरल्लाह की शहादत का पहला बदला बताया है। साथ ही यह भी धमकी दी है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। दरअसल २७ सितंबर को इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेड क्वार्टर को उड़ा दिया था। इस दौरान हिजबुल्लाह चीफ की मौत हो गई। इजरायल ने साफ कर दिया है कि वो शांत नहीं बैठेगा, समय और जगह तय करके इस हमले का बहुत खतरनाक अंजाम देगा।
ईरान का इजरायल पर हमला एक बड़ा डवलपमेंट माना जा रहा है। यह बात और ज्यादा बढ़ सकती है अगर इजरायल अब इस हमले का जवाब दे। ईरान की मिसाइली हमले से नागरिक हताहत नहीं हुए लेकिन यह इजरायल को दिया गया एक संदेश माना जा रहा है कि ईरान किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए तैयार है। बता दें कि हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के जवाब में इजरायल पर १८० मिसाइलें दागने वाले ईरान ने बुधवार को कहा कि उसका हमला खत्म हो गया है। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा, `इजरायली सरकार जब तक और जवाबी हमले को न्योता नहीं देती हमारी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि उसने तेल अवीव पर हमला करके `बहुत बड़ी गलती’ कर दी है। हमले के कुछ घंटों बाद नेतन्याहू ने कहा, `ईरान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। जो भी हम पर हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे।’ उन्होंने अमेरिका के समर्थन के लिए उसे धन्यवाद दिया है।

दुनिया भर में हमले की निंदा
इजरायल पर मंगलवार रात हुए ईरानी हमले के बाद, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को खत्म करने की कसम खाई है। डेनमार्क में इजरायल के दूतावास के बाद दो बड़े धमाके होने से हड़कंप मच गया है। अब यह धमाके किसने किए, अभी तक साफ नहीं, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल है। इन धमाकों की जांच भी शुरू कर दी गई है। दुनियाभर के देशों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।

जंग में अमेरिका भी कूदा
बड़ी बात यह है कि अमेरिका भी अब इस जंग में कूद चुका है। ईरान ने जब से इजरायल पर हमला किया है, अमेरिका भी पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। एक तरफ देर रात राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कमला हैरिस और दूसरे अधिकारियों के साथ बैठक की, तो वहीं दूसरी तरफ अब इजरायल को भी मदद करने के लिए कह दिया गया है। खबर है कि ईरानी मिसाइलों से बचाने के लिए अमेरिका की सेना इजरायल की मदद करने वाली है।

मिसाइल के टूकड़े से एक की मौत
ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए मिसाइल हमले में एक फिलीस्तीनी शख्स की मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सड़क पर चल रहे शख्स पर आसमान से मिसाइल का बड़ा सा टुकड़ा गिरता नजर आ रहा है। बकौल रिपोर्ट्स, पेशे से मजदूर फिलिस्तीनी शख्स ईरानी हमले में मारा गया एकमात्र व्यक्ति है।

भारत की एडवाइजरी
इजरायल में हुए ईरानी हमले के बाद भारत काफी चिंतित है। उसकी तरफ से इजरायल को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है। उस एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि लोगों को बाहर निकलने से बचना होगा, खुद को सुरक्षित स्थानों पर रखना होगा। यह भी बताया गया है कि भारत ने स्थिति पर पैनी नजर बना रखी है।
ट्रंप बोले, अब दुनिया खत्म
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से एक बड़ा बयान दिया गया है। ईरान के हमले के बाद उन्होंने कह दिया है कि दुनिया खत्म हो जाएगी। उनके मुताबिक दुनिया अब कंट्रोल से बाहर हो रही है, स्थिति काफी खराब हो चुकी है। इससे पहले भी उनेंने ईरान को सबक सिखाने की बात कर रखी है।
तेल की कीमतें बढ़ी
ईरान के हमले के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार भी सहम गया है। इसका सबसे बड़ा असर क्रूड ऑयल पर देखने को मिला है, जिसके रेट में अचानक से पांच फीसदी तक का उछाल आ गया है। यह बीते दिनों करीब २.७ फीसदी तक फिसला था, लेकिन अब युद्ध की स्थिति बनते ही दामों में बड़ा उछाल देखने को मिला है।
इजरायल के १५ फौजियों की मौत
इजरायल और हिजबुल्लाह की तनातनी के बीच लेबनान में इजरायल के कमांडर समेत १५ फौजियों की जान चली गई। बुधवार को इजरायल की मिलिट्री की ओर से जानकारी दी गई कि लेबनान में उनकी टीम का कमांडर मार गिराया गया है। यह लेबनान में घुसपैठ के बाद इजरायल की ओर से घोषित पहली युद्ध से जुड़ी मौत है।

अन्य समाचार