खेल जगत में खिलाड़ियों का इन और आउट लगा रहता है। हर टीम या कहें कि हर को अपनी टीम और अपने प्रिय खेल को अलविदा कहना पड़ता है। इस क्रम में एक स्टार खिलाड़ी का आखिरी टेस्ट साबित होने वाला है। ये खिलाड़ी हैं श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने। श्रीलंका के लिए करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े कारनामे किए हैं। करुणारत्ने ने इस बात का एलान किया है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद संन्यास ले लेंगे। ये मुकाबले उनके लिए कई मायनों में बेहद खास होने जा रहे हैं। बता दें कि यह उनके टेस्ट करियर का १००वां टेस्ट मैच होने जा रहा है। ऐसे में वह अपने १००वें टेस्ट मैच को संन्यास के साथ और भी खास बनाने जा रहे हैं। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच ६ फरवरी से १० फरवरी तक खेला जाएगा। करुणारत्ने अपने करियर में अब तक कुल ९९ टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने ३९.४० की औसत से ७,११२ रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने इस दौरान १६ शतक और ३९ अर्धशतक जड़े हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने श्रीलंका के लिए ५० मैच खेले हैं। उन्होंने ३१.३३की औसत से १,३१६ रन बनाए हैं।